आया नया उजाला, चार बूंदों वाला! 90 के दशक का यह मशहूर विज्ञापन वाक्य शायद ही किसी ने न सुना हो। कपड़ों को चमकदार सफेदी देने वाला उजाला नील वर्षों से भारतीय घरों का भरोसेमंद नाम रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उजाला नील बनाने वाली कंपनी और इसके संस्थापक कौन हैं? इस लोकप्रिय ब्रांड के पीछे हैं एम.पी. रामचंद्रन , जिनकी प्रेरणादायक कहानी यह साबित करती है कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से कोई भी व्यक्ति बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकता है। रामचंद्रन ने अपने भाई से 5000 रुपये उधार लेकर जो छोटी सी अस्थायी फैक्ट्री शुरू की थी, वह आज लगभग 1800 करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार वाली मल्टीलेवल ब्रांड कंपनी बन चुकी है। उन्होंने अनोखे उत्पाद तैयार किए और अनेक नवाचार किए। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि आज ज्योति लेबोरेटरीज एक प्रतिष्ठित मल्टी ब्रांड कंपनी के रूप में स्थापित है। प्रारंभिक जीवन एम. पी. रामचंद्रन का का जन्म केरल के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। बचपन से ही वे पढ़ाई में मेधावी और जिज्ञासु स्वभाव के थे। उनका झुकाव विज्ञान और प्रयोगों की ओर रहा, जिससे उन...
इस शख्स ने केवल २००० रुपए उधार लेकर शुरु किया बिजनेस, आज हैं अरबों के मालिक..पढ़िए सफलता की अद्भुत कहानी
यदि कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कोई भी आपके रास्ते में बाधा नहीं बन सकता। जो व्यक्ति हार नहीं मानता और निरंतर प्रयास करता रहता है, उसे सफलता अवश्य मिलती है। इसी का एक प्रेरणादायक उदाहरण देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी Sun Pharmaceutical के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, दिलीप सांघवी हैं। एक समय ऐसा था जब दिलीप सांघवी दवाइयों के वितरण का कार्य करते थे। वह फार्मा कंपनियों की दवाइयां लेकर इधर-उधर घूमकर बेचते थे। लेकिन एक दिन उनके मन में विचार आया, "यदि मैं दूसरों की बनाई दवाइयां बेच सकता हूं, तो अपनी खुद की दवाइयां क्यों न बनाऊं?" दिलीप सांघवी का जन्म गुजरात के एक छोटे से शहर, अमरेली में हुआ था। उनका यह निर्णय न केवल उनकी सोच की दिशा बदलने वाला साबित हुआ, बल्कि यह उनकी सफलता की कहानी की नींव भी बना। शुरुआती जीवन दिलीप सांघवी के पिता का नाम शांतिलाल सांघवी और माता का नाम कुमुद सांघवी है। उनके पिता कोलकाता में जेनेरिक दवाओं के थोक विक्रेता थे। दिलीप की शुरुआती स्कूली शिक्षा कोलकाता में ही पूरी हुई। इसके बाद उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। दिलीप सांघवी ...