Skip to main content

"अनिल अग्रवाल: संघर्ष से सफलता तक का सफर, कैसे बने वेदांता ग्रुप के अरबपति?"

 


एक सफल व्यवसायी की कहानी हमेशा लोगों को प्रेरणा देती है। सफलता का यह सफर जितना अधिक कठिन होता है, उसकी कहानी उतनी ही प्रेरणादायक लगती है। भारतीय उद्योग में भी एक ऐसा ही नाम है, जिसकी सफलता का सफर आसान नहीं रहा। यह व्यक्ति एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 9 बार बिजनेस में असफल हुआ। तनाव इतना बढ़ा कि अवसाद का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज वे 1.5 लाख करोड़ रुपये की कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल की।

गरीबी में बीता बचपन
24 जनवरी 1954 को बिहार के पटना के एक छोटे से गाँव में अग्रवाल परिवार में एक लड़के का जन्म हुआ, जिसका नाम अनिल रखा गया। परिवार में चार बच्चों की परवरिश करना उनके गरीब माता-पिता के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। मात्र 500 रुपये की मासिक आय में पूरे परिवार का गुजारा होता था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अनिल अग्रवाल ने कॉलेज जाने के बजाय अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाने का फैसला किया।

पटना में जन्मे और पले-बढ़े अनिल अग्रवाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मिलर हायर सेकेंडरी स्कूल से की, लेकिन मात्र 15 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाने के लिए स्कूल छोड़ दिया। इसके बाद वे पहले पुणे और फिर मुंबई चले गए। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने स्क्रैप डीलर के रूप में की। इसके बाद अपनी पहली कंपनी की स्थापना की, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हुई।

छोटी सी दुकान से की शुरुआत
अपने पिता के साथ काम करने के अनुभव के बाद, अनिल अग्रवाल ने नौकरी करने के बजाय खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने मुंबई के भोईवाड़ा मेटल मार्केट में किराए पर एक छोटी सी दुकान ली। उस समय उनके पास न तो ज्यादा पैसे थे और न ही अनुभव, लेकिन उनके पास अपने सपनों को पूरा करने का जुनून और कड़ी मेहनत करने की लगन थी।


 हाल ही में अनिल अग्रवाल को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में "सपनों का पीछा कैसे करें" विषय पर छात्रों को संबोधित करने का अवसर मिला। पटना के एक मारवाड़ी परिवार में जन्मे अनिल अग्रवाल ने बचपन से ही अपने व्यवसाय को बड़ा बनाने का सपना देखा था। आज माइनिंग टाइकून के रूप में विश्वभर में प्रसिद्ध अनिल अग्रवाल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया, "20 से 30 साल की उम्र के बीच मैंने काफी संघर्ष किया। इस दौरान मैं अपने व्यवसाय में 9 बार असफल हुआ, लेकिन पहली सफलता मिलने के बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद मैं अपने लिए लगातार नए रास्ते बनाता गया।"

बिहार से खाली हाथ मुंबई पहुंचे अनिल अग्रवाल
अनिल अग्रवाल बिहार के पटना में रहते थे, लेकिन महज 20 साल की उम्र में उन्होंने बिहार छोड़कर मुंबई का रुख किया। उस समय उनके पास केवल एक टिफिन बॉक्स था। मुंबई पहुंचने पर उन्होंने कई चीजें पहली बार देखीं, जैसे डबल डेकर बस और पीली टैक्सी। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कड़ी मेहनत शुरू की और 1970 में कबाड़ के व्यवसाय से अपने कारोबारी सफर की शुरुआत की। इस पहले व्यवसाय ने उन्हें अच्छी कमाई का मौका दिया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस दुकान पर वे मेटल का कबाड़ बेचते थे। 1970 के दशक में उन्होंने मेटल की धातुओं की ट्रेडिंग शुरू की। वे विभिन्न राज्यों की कबाड़ कंपनियों से सामान खरीदकर मुंबई में बेचते थे। उनकी मेहनत रंग लाई, और जल्द ही उन्हें अपने काम में सफलता मिलने लगी। अपनी सफलता के साथ उन्होंने आगे बढ़ते हुए अपनी पहली कंपनी की स्थापना भी कर दी।

आज अनिल अग्रवाल देश के शीर्ष उद्योगपतियों में गिने जाते हैं और धातु, तेल, एवं गैस के कारोबार से जुड़े हुए हैं। 1970 में उन्होंने स्क्रैप मेटल का व्यवसाय शुरू किया। 1976 में शैमशर स्टर्लिंग कॉर्पोरेशन का अधिग्रहण किया और 1990 में कॉपर रिफाइनिंग के क्षेत्र में कदम रखा। उनकी कंपनी स्टरलाइट इंडस्ट्रीज देश की पहली निजी कंपनी बनी, जिसने कॉपर रिफाइनिंग का काम शुरू किया।

 

Comments

Popular posts from this blog

वीबा फूड्स ने कैसे FMCG मार्केट में क्रांति स्थापित किया..पढ़िए सफलता की अनोखी कहानी

   विराज बहल देश के जाने-माने उद्यमी हैं, जो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में नए जज के रूप में शामिल हुए हैं। जजों के पैनल में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयूष बंसल भी शामिल हैं। विराज की कहानी एक साधारण शुरुआत से लेकर एक बड़े फूड बिजनेस तक पहुंचने की है। उन्हें भारत के एफएमसीजी सेक्टर, विशेष रूप से सॉस बनाने वाली कंपनी वीबा फूड्स (Veeba Foods) के संस्थापक और प्रबंध निदेशक के रूप में जाना जाता है। 2013 में स्थापित वीबा फूड्स आज भारतीय फूड इंडस्ट्री का एक प्रमुख ब्रांड बन चुका है और इसने उद्योग को एक नई दिशा दी है। हालांकि, विराज का सफर कभी आसान नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना किया, जिनमें शुरुआती असफलताएं और आर्थिक कठिनाइयां शामिल थीं। लेकिन उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और संघर्षशीलता ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया। आइए, विराज बहल की प्रेरणादायक सफलता की कहानी को और गहराई से समझते हैं। घर बेचकर नए बिजनेस के लिए जुटाए पैसे विराज का फूड बिजनेस से जुड़ाव बचपन से ही था। वह अक्सर अपने पिता की फैक्ट्री जाया करते थे, जहां उन्होंने फूड ...

ठेले लगाने वाली महिला ने कैसे खड़ा कर दिया करोड़ों का रेस्‍तरां बिजनेस..Sandheepha Restaurant की प्रेरक यात्रा

    अगर हौसला और कुछ कर दिखाने का जज्बा हो, तो कोई भी मुश्किलें रुकावट नहीं बन सकतीं। इसका बेहतरीन उदाहरण हैं चेन्‍नई की पैट्रिसिया नारायण। जब जिंदगी ने उन्‍हें कड़े इम्तिहान दिए, तो उन्‍होंने उन्‍हें पार कर अव्‍वल स्‍थान पर पहुँचने का करिश्‍मा किया। दो बच्‍चों की जिम्‍मेदारी उठाने के लिए उन्‍होंने महज 50 पैसे में चाय बेचना शुरू किया, और आज उनकी रोज की कमाई 2 लाख रुपये से अधिक है। अब वे चेन्‍नई में एक सफल बिजनेसवुमेन के रूप में जानी जाती हैं और करोड़ों का कारोबार संभालती हैं। पैट्रिसिया ने अपने जीवन में हर प्रकार के संघर्ष का सामना किया, लेकिन कभी भी हार नहीं मानी। परिवार की परेशानियों और समाज के तानों से उबरते हुए, उन्‍होंने अपनी मंजिल को पाया। जो पैट्रिसिया कभी 50 पैसे में चाय बेचा करती थीं, आज वही रोजाना 2 लाख रुपये कमाती हैं। जो पैट्रिसिया कभी रिक्‍शे से सफर करती थीं, उनके पास आज कई लग्जरी कारों का काफिला है। यह सबकुछ उन्‍होंने अपनी मेहनत और संकल्‍प से अकेले ही हासिल किया है। शुरुआत का जीवन पैट्रिसिया का जन्म तमिलनाडु के नागरकोल में एक पारंपरिक क्रिश्चियन परिवार में हुआ। 1...

150 रुपए की नौकरी से करोड़ों की संपत्ति तक..पढ़िए गरीब से अमीर बनने की प्रेरक घटना

  कहा जाता है कि यदि किसी चीज़ को करने की ठान ली जाए, तो पूरी कायनात भी उसे साकार करने में लग जाती है। साथ ही, अगर कोशिश सच्चाई से की जाए, तो एक दिन व्यक्ति जरूर सफल होता है। क्या आपने कभी सोचा था कि एक व्यक्ति जिसका घर केवल ₹50 से चलता हो, वह कभी करोड़ों का मालिक बन सकता है? शायद नहीं। किसी गरीब की हालत और परेशानियों को देखकर कोई यह नहीं सोच सकता कि वह एक बड़ी कंपनी स्थापित कर सकता है। लेकिन यह सच है। तो आज हम आपको थायरोकेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के संस्थापक, चेयरमैन और MD ए वेलुमणि की सफलता की कहानी बताएंगे। वह न तो कोई कार रखते हैं और न ही किसी बड़े बंगले में रहते हैं, न ही उन्हें बड़ी गाड़ियों का शौक है और न ही किसी को कुछ दिखाने की कोई चाहत है।   शुरुआती जीवन वेलुमणि का जन्म तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ था। उनका परिवार बेहद गरीब था, और बहुत छोटी उम्र में उनके पिता उन्हें अकेला छोड़कर इस दुनिया से चले गए थे। इसके बाद उनकी मां पर घर चलाने का भार आ गया। वेलुमणि तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। हालांकि गरीबी को बहुत करीब से देखने के बावजूद, उनकी मां ने उन्हें पढ़ाई से कभ...