Skip to main content

इन्वर्टर मैन कुंवर सचदेवा: कैसे घर-घर पेन बेचने वाला लड़का बन गया इन्वर्टर मैन, पढ़िए रोचक किस्सा

 

इन्वर्टर मैन कुंवर सचदेवा

लगन और इच्छा शक्ति इंसान के पास ऐसे दो औजार हैं जिनके बल पर वह दुनिया की किसी भी चीज को पा सकता है। पूरे दृढ़ इच्छा और लगन के साथ कोई भी काम किया जाए तो सफल होने से कोई नही रोक सकता। इसके अलावा धैर्य इंसान को विपरीत परिस्थितियों में भी टिके रहने का साहस देता है। परिस्थितियां चाहे जैसी हो लगातार आगे बढ़ता रहना चाहिए।

कुछ ऐसी ही कहानी है Su-Kam Inverter के जनक कुंवर सचदेवा की। जिन्होंने आर्थिक अभाव को कभी भी सफलता की राह में आड़े नही आने दिया। आज यह कंपनी दुनिया के करीब 70 से ज्यादा देशों में कारोबार कर रही है । कंपनी का टर्नओवर करीब 29 बिलियन डॉलर है। तो आप जान ही गए होगें की आज हम बात करने वाले हैं कुंवर सचदेवा की।

प्रारंभिक जीवन

कुंवर सचदेवा का जन्म 1962 में दिल्ली के एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके तीन भाई हैं और पिता रेलवे में सेक्शन ऑफिसर थे। उस समय सेक्शन ऑफिसर कोई बड़ी पोस्ट नही हुआ करती थी। इस लिहाज से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी। यही कारण था कि कुंवर सचदेवा जब पांचवी कक्षा में थे तब उनके पिता ने उन्हें प्राइवेट स्कूल से निकाल कर सरकारी स्कूल मे दाखिला करवा दिया।

यह भी पढ़ें- कैसे नोटबंदी के दौर ने बदल दी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की किस्मत, पढ़िए उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से

कहा जाता है कि कुंवर जब दसवीं में थे तब वह अपने भाईयों के साथ घर-घर जाकर पेन बेचा करते थे और पैसों से अपनी पढ़ाई का सामान खरीद लेते थे। उसके बाद उन्होंने यह काम छोड़ कर एक केबल टीवी वाले के पास नौकरी कर ली और घर-घर जाकर टीवी केबल लगाने लगे। साथ ही वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक में इंजिनयर की डिग्री हासिल करने में कामयाब रहे। 


 

Su-Kam की स्थापना

कुंवर सचदेवा ने कुछ समय बाद केवल टीवी का काम छोड़ दिया और वर्ष 1988 में नौकरी से इकट्ठा किए गए 10 हजार रुपए से एक खुद की दुकान खोली जिसका नाम रखा Su-Kam और फिर वह खुद केबल डिसट्रिब्यूट करने लगे।  उन दिनों इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी देश क्या विदेशों में भी नही थी, यहीं से कुंवर सचदेवा के मन में विचार आया कि क्यों inverter बनाने काम शुरु किया जाए। बस वहीं से उनकी सफलता की शुरुआत हुई, उन्होंने कुछ अच्छे इंजीनियरों को अपने साथ जोड़ा और छोटे स्तर पर inverter बनाने का काम शुरु किया। 

inverter बनाने का काम करते समय कई लोगों ने उन्हें रोका भी कि आपको इस बिजनेस की कोई समझ नही है इसलिए इसमें सफल होने की गुंजाइश न के बराबर है। हांलाकि वह अपने जिद पर अड़े रहे और बहुत ही जल्दी वह अपने इंजीनियरों की मदद से काफी अच्छे इन्वर्टर मार्केट में लाने में कामयाब रहे। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि उनके बनाए यह इन्वर्टर लोगों को काफी पसंद आए और उनका बिजनेस चल निकला। कुंवर सचदेवा जल्द ही पूरे भारत में अपना कारोबार जमाने में सफलता प्राप्त कर ली।

Su-Kam Inverter की सफलता

आज भारत में ही नही बल्कि दुनिया के 70 देशों में कुंवर सचदेवा का कारोबार फैला हुआ है। सचदेवा प्लास्टिक बॉडी से इन्वर्टर का आविष्कार करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति हैं । वह लीडिंग पॉवर सॉल्यूशन कंपनी Su-Kam सोलर इन्वर्टर के एम डी और संस्थापक हैं साथ ही वह एक महान खोजकर्ता, प्रेरणादायक वक्ता और मार्केटर भी हैं। आज Su-Kam भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है। सचदेवा की कंपनी की सफलता की कहानी 'मेक इन इंडिया' का प्रत्यक्ष उदाहरण है।


 

कुंवर सचदेवा की इच्छा है कि भारत में हर जगह ग्रीन एनर्जी का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए । बता दें कि यूनिक सोलर DC सिस्टम के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने बहुत छोटे हाउस रिमोट से लेकर बड़ी इंडस्ट्री के लिए भी सोलर उपकरणों की खोज की है। उनके इस योगदान की वजह से उन्हें The Solar man of India  के नाम से भी संबोधित किया जाता है।

कुंवर सचदेवा की आसाधरण प्रतिभा और बिजनेस सोच को भारत सरकार ने भी सम्मानित किया है। उन्हें भारत शिरोमणि एवं youngest and Young के साल के 'सर्वश्रेष्ठ उद्योगपति अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। कुंवर सचदेवा की कहानी सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने अपने बिजनेस की सफलता की कहानी खुद लिखी। 

उनकी तरह अगर आप भी अपना स्टार्टअप शुरु करना चाहते हैं और कैरियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो उनसे सीख लेकर आप आगे बढ़ सकते हैं।


 

 

 

 

Comments

  1. For large-scale projects, you can order high-capacity solar inverters in Pakistan built for commercial and industrial setups. These models support three-phase systems, advanced monitoring, and heavy load management for continuous performance.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीबा फूड्स ने कैसे FMCG मार्केट में क्रांति स्थापित किया..पढ़िए सफलता की अनोखी कहानी

   विराज बहल देश के जाने-माने उद्यमी हैं, जो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में नए जज के रूप में शामिल हुए हैं। जजों के पैनल में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयूष बंसल भी शामिल हैं। विराज की कहानी एक साधारण शुरुआत से लेकर एक बड़े फूड बिजनेस तक पहुंचने की है। उन्हें भारत के एफएमसीजी सेक्टर, विशेष रूप से सॉस बनाने वाली कंपनी वीबा फूड्स (Veeba Foods) के संस्थापक और प्रबंध निदेशक के रूप में जाना जाता है। 2013 में स्थापित वीबा फूड्स आज भारतीय फूड इंडस्ट्री का एक प्रमुख ब्रांड बन चुका है और इसने उद्योग को एक नई दिशा दी है। हालांकि, विराज का सफर कभी आसान नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना किया, जिनमें शुरुआती असफलताएं और आर्थिक कठिनाइयां शामिल थीं। लेकिन उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और संघर्षशीलता ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया। आइए, विराज बहल की प्रेरणादायक सफलता की कहानी को और गहराई से समझते हैं। घर बेचकर नए बिजनेस के लिए जुटाए पैसे विराज का फूड बिजनेस से जुड़ाव बचपन से ही था। वह अक्सर अपने पिता की फैक्ट्री जाया करते थे, जहां उन्होंने फूड ...

अभिषेक लोढ़ा की प्रेरक कहानी: 20 करोड़ के बिजनेस से 1 लाख करोड़ के साम्राज्य तक का सफर

   अभिषेक लोढ़ा एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट डेवलपर हैं और उन्हें यह बिजनेस विरासत में मिली थी. अभिषेक लोढ़ा अपने पिता के रियल एस्टेट व्यवसाय में शामिल होने के बाद भी ऐसे कदम उठाए, जिन्होंने उन्हें एक साधारण 'अमीर लड़के' की परंपरागत कहानी से अलग बना दिया। अभिषेक लोढ़ा, लोढ़ा ग्रुप के प्रमोटर हैं और उनका परिवार मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखता है। मैक्रोटेक डेवलपर्स देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है और अपनी प्रॉपर्टीज को लोढ़ा ब्रांड के तहत बेचता है। अभिषेक लोढ़ा ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,000 करोड़ रुपये है, परमार्थ इकाई लोढ़ा फिलैंथ्रपी फाउंडेशन को दान करने का फैसला किया है। अभिषेक लोढ़ा अभिषेक लोढ़ा, जो मुंबई के प्रतिष्ठित मालाबार हिल से विधायक और लोढ़ा समूह के संस्थापक मंगल प्रभात लोढ़ा के बेटे हैं, ने अपने पिता की तरह वकील बनने के बजाय इंजीनियरिंग को चुना। उन्होंने अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से औद्योगिक इंजीनियरिंग में स्नातक और परास्नातक किया। स्नातक के बाद, अभिषेक...

जीवन बीमा एजेंट ने कैसे बनाई साउथ की सबसे बड़ी रियल स्टेट कंपनी..पढ़िए गजब की कहानी।

   कड़ी मेहनत और लगन से दुनिया में कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। यह बात साबित की है दक्षिण भारत की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक, हनी ग्रुप के सीएमडी, मुक्का ओबुल रेड्डी ने। उन्हें कोई विरासत में बिजनेस नहीं मिला था, बल्कि अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर उन्होंने यह सफलता हासिल की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंश्योरेंस एजेंट के रूप में की और धीरे-धीरे सफलता की ऊँचाइयों को छुआ। आज उनकी कंपनी के दक्षिण भारत के कई शहरों में लगभग 500 प्रोजेक्ट चल रहे हैं और कंपनी में करीब पांच सौ कर्मचारी कार्यरत हैं।  मुक्का ओबुल रेड्डी ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद 2003 में श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए किया। 18 साल की उम्र तक आते-आते ओबुल ने प्रोफेशनल दुनिया में कदम रख लिया था। इतनी कम उम्र में सीखने और अनुभव प्राप्त करने के लिए ओबुल ने कुछ कंपनियों में डोर-टू-डोर सेल्स पर्सन के रूप में काम किया। यह भी पढ़ें-  150 रुपए की नौकरी से करोड़ों की संपत्ति तक..पढ़िए गरीब से अमीर बनने की प्रेरक घटना उनकी शुरुआत सेल्सपर्सन के रूप में हुई, और इ...